छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर मुकरेरा गांव के समीप बैंक मैनेजर से हथियार के बल पर 50 हजार नकद सहित लाखों की लूट

छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर मुकरेरा गांव के समीप बैंक मैनेजर से हथियार के बल पर 50 हजार नकद सहित लाखों की लूट

CHHAPRA DESK – छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर मुकरेरा गांव के समीप बाइक सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने अओवरटेक कर आरबीएल बैंक के मैनेजर से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. बैंक मैनेजर का नाम राहुल कुमार सिन्हा है, जो कि एकमा आरबीएल फींसर्व के मैनेजर हैं. अपराधियों ने उनसे 50000 नकद समेत लाखों रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है.

इस घटना के संबंध में बताया उनके द्वारा बताया गया कि वह अपने ब्रांच से कार्य समाप्त कर छपरा के लिए लौट रहे थे. उसी बीच मुकरेरा वीआईपी चिमनी के समीप रात्रि साढ़े 8 बजे चार हथियार बंद अपराधियों ने उनको रोककर कलेक्शन किया हुआ 50,000 नगद रुपए, अंगूठी, चैन, होंडा का मोटरसाइकिल, मोबाईल तथा बैंक का चाबी छीन लिया और कोपा की तरफ फरार हो गए.

बताया जा रहा है कि अपराधी अपाचे बाइक पर सवार थे. इस मामले में पीड़ित बैंक कर्मी के द्वारा रिविलगंज थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

16
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़