जेपी सेतु पर खनन मंत्री को भीड़ में देख लोगों ने उनकी गाड़ी से दुर्घटना बता किया वायरल ; मंत्री ने फेसबुक से बताया ‘हमने पहले से घायल को रोककर अस्पताल पहुंचाया

Siwan Desk – सारण के जेपी सेतु पर उस वक्त अफरातफरी मच गया जब दो घायलों और भीड़ के बीच सूबे के खान व भूतत्व मंत्री जनक राम दिखे. शुरुआत में कुछ मौजूद लोगों ने उस तस्वीर को मोबाइल में कैद कर वायरल कर दिया कि मंत्री की गाड़ी से दुर्घटना हुई है. लेकिन कुछ ही देर बाद मंत्री ने खुद फेसबुक और ट्विटर पर घायल को अस्पताल पहुंचाते तस्वीर डालकर बताया कि हमने पहले से सड़क हादसा में जख्मी को अस्पताल पहुंचाया है. वहीं मंत्री ने जल्द उसके स्वस्थ होने की कामना की है. बताते चलें कि बिहार सरकार के खनन मंत्री जनक राम जेपी सेतु से सोनपुर की ओर से पटना लौट रहे थे. उनके आगे दो बाइक सवार आपस में भिड़ गए.

इस हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए. मंत्री जनक राम कारकेट की सुरक्षा में पटना की ओर आ रहे थे. तभी उन्होंने इस घटना को देखा. उन्होंने अपने कारकेट को रुकवाया और घायलों को अपनी कारकेट की गाड़ी से हॉस्पिटल पहुंचाया, फिर उनका समुचित इलाज करवाया. घायल शख्स ने कहा कि गनीमत रही की मंत्री जी मिल गए.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़