ठंड में चिड़ियों के रहने के लिए भारती ने बनाया कृत्रिम घोंसला

Chhapra Desk – छपरा शहर के गांधी चौक निवासी भारती ने ठंड बढ़ने की वजह से चिड़ियों को रहने ले लिए कृत्रिम घोंसला तैयार किया है.भारती ने बताया कि वह कल अपने छत पर चिड़ियों को ठंड में बैठते देख तो सोचा कि क्यों ना उनके लिए कृत्रिम घोंसला बना कर छत पर लगाया जाए, ताकि उन्हें ठंड ना लगे. इसी उद्देश्य से भारती ने आज अपने घर के छत पर हस्तनिर्मित घोंसला लगाया.

भारती इससे पहले भी कई बार चिड़ियों के लिए कृत्रिम घोंसला बना कर उसे जगह-जगह लगा चुकी हैं. भारती रक्तदान, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, अंगदान आदि में अपनी सक्रिय भूमिका निभाती हैं. बताते चलें कि अब तक प्रशासनिक स्तर पर भी गर्मी के दिनों में अनेक ऐसे प्रयास किए जा चुके हैं, लेकिन वास्तव में इस अभियान को धरातल पर उतारा नहीं जा सका है. प्रशासनिक स्तर पर चिड़ियों के लिए काफी संख्या में घोंसले बनाए गए थे और उसे अलग-अलग क्षेत्रों में पेड़ पौधों पर लटकाया गया था.

जिससे की पक्षी वहां रह सके लेकिन कोई ठोस परिणाम नहीं निकल सका. इस प्रयास के लिए जनभागीदारी अति आवश्यक है, ताकि विलुप्त हो रही गौरैया जैसी अनेक चिड़िया को विलुप्त होने से बचाया जा सके और घर आंगन में चिड़ियों की चहचहाहट कायम रह सके.

Loading

E-paper Social ब्रेकिंग न्यूज़