Chhapra Desk – सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लोदीपुर चिरांद गांव स्थित एक घर मे अचानक अगलगी की घटना मे पांच हजार नकद सहित हजारों रुपए मूल्य का सामान जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि लोदीपुर चिरांद गांव निवासी चन्देश्वर प्रसाद के झोपड़ीनुमा घर मे खाना बनाने के क्रम मे अचानक आग पकड़ लिया और देखते ही देखते पूरा घर जलकर राख हो गया.
ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया. इस अगलगी की घटना मे पांच हजार नगद सहित हजारों रुपए मूल्य के अनाज, कपड़े, बर्तन आदि सामान जलकर राख हो गए.