CHHAPRA DESK – छपरा में गुरुवार की रात्रि बाइक से बारात जा रहे तीन दोस्त अनियंत्रित वाहन की चपेट में आ गये. जिससे एक युवक की मौत छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. वहीं दो युवकों को गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया है. मृत युवक की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला गांव निवासी मोहम्मद सलीम के 19 वर्षीय पुत्र मोहम्मद आफताब के रूप में की गई है.
जबकि घायल दोनों युवक भी इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला गांव निवासी बताए गए हैं. घायलों में एक युवक वैद्यनाथ पड़ित का 21 वर्ष पुत्र पिंटू प्रजापति तथा दूसरा युवक 19 वर्षीय कृष्णा कुमार प्रजापति बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों युवक बाइक से कहीं बारात जा रहे थे, तभी किसी अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
जिसके बाद आनन-फानन में तीनों को छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर धनंजय कुमार ने आफताब को मृत घोषित कर दिया. वही पिंटू प्रजापति और कृष्णा प्रजापति दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक आफताब के परिजन सदर अस्पताल नहीं पहुंच सके हैं.