दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में बलिया के दो युवक समेत तीन की स्थिति गंभीर ; पीएमसीएच रेफर

दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में बलिया के दो युवक समेत तीन की स्थिति गंभीर ; पीएमसीएच रेफर

CHHAPRA DESK – छपरा जिले की मांझी थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें छपरा सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया है. गंभीर रूप से घायलों में बलिया, उत्तर प्रदेश के दो युवक रानीगंज के बीबी टोला निवासी शिवकुमार के 26 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार एवं धर्मनाथ किशोर के 36 वर्षीय पुत्र दिलीप किशोर शामिल है.

वहीं दूसरी बाइक पर सवार युवक मांझी थाना क्षेत्र के घोरहट गांव निवासी बिहारी राम 33 वर्षीय पुत्र रंजीत राम बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अखिलेश और दिलीप दोनों बाइक से बलिया जा रहे थे. उसी बीच मांझी थाना क्षेत्र में विपरीत दिशा से आ रही बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसके बाद दोनों बाइक पर सवार तीनों युवक सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए.

जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में तीनों को उठाकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. छपरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तीनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि रंजीत राम की स्थिति काफी नाजुक थी.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़