Chhapra Desk – नेपाल देश के समाजवादी पार्टी के संसदीय दल के उपनेता एवं सांसद राम अशीष यादव एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क प्रमुख अजय यादव ने बुधवार को सोनपुर के प्रसिद्ध हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर बिहार की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की है. पूजा अर्चना के उपरांत हरिहरनाथ मंदिर के पुजारी सुशील चंद्र शास्त्री ने उन्हें अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया. श्री यादव ने कहा कि बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान मैंने भगवान विष्णु और शिव दोनों से देशवासियों और बिहारवासियों के खुशहाली और कल्याण की कामना की है.
इसके पूर्व यादव ने सोनपुर पहुंचने पर हरिहरनाथ मंदिर के निकट बजरंग चौक सबलपुर सोनपुर में नवनिर्मित भव्य हनुमान मंदिर में दर्शन किया. धर्म जागरण मंच द्वारा बनाए जा रहे इस मंदिर के साथ ही इसके परिसर में मुसहर बिरादरी के छात्रों के लिए छात्रावास, स्कूल, स्किल सेंटर, सेवा केंद्र आदि बनाने की भी योजना है. इन सबका उन्होंने निरीक्षण कर जानकारी पाई। इस अवसर पर धर्मजागरण के क्षेत्र प्रमुख श्री सूबेदार सिंह, धर्मजागरण के प्रदेश संयोजक डॉ अवधेश यादव, हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार यादव सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनेक वरीय पदाधिकारी, स्वयंसेवक, संतजन और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इस मौके पर बातचीत में यादव ने कहा कि जन और समाज की सेवा करना ही सच्ची ईश्वर भक्ति है. धर्म जागरण विभाग के तत्वाधान में हनुमान मंदिर और उसके अंतर्गत समाज सेवा के लिए व्यवस्था किए जा रहे विभिन्न प्रकल्पों को देखकर लगता है कि यहां बहुत अच्छा काम हो रहा है. समाज के विभिन्न वर्गों के लोग इस में अपना योगदान दे रहे हैं. यादव ने कहा की नेपाल और भारत मे त्रेता युग से पारिवारिक संबंध है.हमे इस संबंध को प्रगाढ़ करने की जिम्मेवारी अब हमलोगों की है. भारत और नेपाल के आध्यात्मिक संबंध भगवान राम के ससुराल मां सीता के जन्मस्थान जनकपुर को विश्व के पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के रामायण सर्किट की अवधारणा लायी गयी है.