Chhapra Desk- पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह सीमित रूप में मनाया गया. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने पूर्वोत्तर रेलवे मिनी स्टेडियम,लहरतारा में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. समारोह में रेलवे सुरक्षा बल , सेंट जान्स एम्बुलेंस , मंडल कला समिति तथा पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ की टुकड़ियों ने भाग लिया. इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) एस पी एस यादव,अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी, मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा सुजाता पाण्डेय समेत सभी शाखाधिकारी एवं भारी संख्या में रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे.
परेड की सलामी के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक श्री पाण्डेय ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा की हमारा देश आज से 72 वर्ष पूर्व गणतंत्र घोषित हुआ था. आज का दिन हम सभी को अपने संविधान के प्रति निष्ठा व्यक्त करने की प्रेरणा देता है. इस राष्ट्रीय पर्व पर मैं सीमा पर तैनात सेना एवं सुरक्षा बल के जवानों के पराक्रम एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करता हूं, जो विषम परिस्थितियों में भी देश की एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने में अपना अतुलनीय योगदान दे रहे हैं.
आज हम सभी यहां बेहद खास अवसर पर 73वां गणतंत्र दिवस मनाने इकट्ठा हुए हैं. भारत के लिए गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि गौरव और सम्मान है. यह दिवस हर भारतीय का अभिमान है, अनगिनत लोगों की कुर्बानी के बाद भारत मां को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी, लेकिन उसे स्वतंत्रता का आकार 26 जनवरी 1950 को मिला, क्योंकि इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था.
‘गणतंत्र’ का अर्थ है- देश में रहने वाले लोगों की सर्वोच्च शक्ति और सही दिशा में देश के नेतृत्व के लिए राजनीतिक नेता के रूप में अपने प्रतिनिधि को चुनने के लिए केवल जनता के पास अधिकार है. इसलिए भारत एक गणतंत्र देश है, जहां आम जनता अपना नेता, प्रधानमंत्री के रूप में चुनती है. भारत में पूर्ण स्वराज के लिए हमारे महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने बहुत संघर्ष किया. उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी जिससे कि हमारी आने वाली पीढ़ी को कोई संघर्ष न करना पड़े और हम देश को आगे लेकर जा सकें.
इस अवसर पर मंडल कला समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिकरण एवं भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ के स्काउट एण्ड गाइडों ने कोरोना से बचाव पर नुक्कड़ नाटक का मंचन कर उपस्थित कर्मचारियों को कोविड अप्रोप्रियेट बिहेवियर अपनाने हेतु जागरूक किया.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में शामिल प्रत्येक टुकड़ी यथा रेलवे सुरक्षा बल, स्काउट गाइड जिला संघ तथा मंडल कला समिति को मंडल रेल प्रबंधक ने नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की. कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल ने किया.