Chhapra Desk- बिजली बिल के बड़े बकायेदारों के खिलाफ विभाग ने अपनी नजरें टेढ़ी करनी शुरू कर दी है. बिजली बिल बकाया रखने वाले ऐसे ही एक उपभोक्ता पर विद्युत विभाग के द्वारा सर्टिफिकेट केस किए जाने के साथ ही बिजली चोरी की प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. इस मामले में विशेष जानकारी देते हुए विद्युत एसडीओ रजत कुमार ने बताया कि भगवान बाजार स्टेशन रोड स्थित राजधानी जूस एवं जनरल स्टोर दुकानदार स्वर्गीय शकील अहमद के पुत्र अरशद अहमद के द्वारा बिजली बिल का 92573 रुपये का बकाया रखा गया था. जिसको लेकर 18 जनवरी को उनका विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया था. जबकि करीब 10 माह बीतने के बाद भी उनके द्वारा बिजली विपत्र का बकाया राशि जमा नहीं किया गया. वहीं उनके द्वारा मीटर के समीप से टोका फंसाकर बिजली की चोरी की जा रही थी.
जांच उपरांत उनके ऊपर बिजली बिल बकाया रखने को लेकर सर्टिफिकेट केस किया गया. साथ ही बिना आरसी डीसी कटवाए बिजली का उपयोग करने को लेकर उनके ऊपर बिजली चोरी की प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. इस प्रकार बकाया राशि एवं बिजली चोरी के कुल मिलाकर उनके ऊपर ₹238594 का जुर्माना लगाया गया है. इस मामले में एसडीओ ने बताया कि बिल बकाया वसूली को लेकर विभाग के द्वारा उनके निर्देशन में कनीय विद्युत अभियंता पावर हाउस शकील आलम अंसारी, काशी बाजार जेई राजकुमार एवं कनीय सारणी पुरुष धनंजय कुमार गुप्ता, अनिल कुमार एवं मोहम्मद सुल्तान, नवीन कुमार के साथ टीम बनाकर बकाया वसूली के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इस मामले में विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि ₹5000 से अधिक बकाया रखने वाले विद्युत उपभोक्ताओं का विभाग द्वारा सूची तैयार कर सभी कनीय अभियंताओं को सौंपा गया है. जिसमें शहर के बड़े व्यवसायी, होटल व्यवसायी एवं अन्य लोग शामिल है. उन्होंने बताया कि शीघ्रता शीघ्र अगर वे बकाया बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा. वही कनेक्शन काटे जाने के बाद भी अगर उनके द्वारा बकाया भुगतान नहीं किया जाता है तो उनके ऊपर विभाग द्वारा सर्टिफिकेट किया जाएगा.