ब्रेकिंग : शराब माफियाओं से सांठगांठ में फंसे उत्पाद अधीक्षक ; विजिलेंस ने घर समेत सभी ठिकानों पर शुरू की छापेमारी

 Patna Desk – बिहार में शराबबंदी के बाद शराब माफियाओं से सांठगांठ के मामले में लगातार कई अधिकारियों के संलिप्त होने के खुलासे हो रहे हैं. बीते दिन वैशाली के लालगंज थाना प्रभारी चंद्र भूषण शुक्ला के छपरा सहित अन्य आवासों पर छापेमारी के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. अब नया मामला सीधे उत्पाद अधीक्षक से जुड़ा है. पटना विजिलेंस विभाग की टीम ने मोतिहारी के उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश के घर समेत कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी प्रारंभ की है. विजिलेंस की टीम उनके पटना के बरियारपुर स्थित भाड़े के मकान में तथा मोतिहारी व खगड़िया स्थित आवास पर एक साथ छापेमारी शुरू की है. साथ ही टीम ने उनके कार्यालय में भी छपेमारी किया है.

बताया जाता है कि बीते 7 नवंबर 2021 को मोतिहारी के उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13(2) आर/डब्ल्यू 13(1)(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया था. अविनाश प्रकाश पर आय से अधिक संपत्ति को अर्जित करने का आरोप है. उनपर शराब माफियाओं के साथ मिलीभगत और अवैध लेनदेन करने का आरोप है.


विशेष न्यायाधीश विजिलेंस पटना की अदालत से तलाशी वारंट मिलने के बाद विजलेंस की टीम अविनाश प्रकाश के पटना, मोतिहारी और खगड़िया में एक साथ तलाशी जारी की है.
छपेमारी टीम में पहुचे डीएसपी निगरानी राकेश कुमार ने बताया कि मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि छपेमारी की पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इस मामले में उनके द्वारा कोई बयान दिया जा सकेगा.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़