भारत सरकार के नमामि गंगे परियोजना के तहत प्रशिक्षण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं ने बांधा समा

भारत सरकार के नमामि गंगे परियोजना के तहत प्रशिक्षण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं ने बांधा समा

CHHAPRA DESK – युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता अंतर्गत ग्राम स्तरीय दो दिवसीय गंगादूत प्रशिक्षण छपरा शहर के शिवजन्म राय महाविद्यालय में आयोजित किया गया. गंगादूत प्रतिभागियों के तृतीय प्रशिक्षण का समापन राज्य निदेशक नेहरु युवा केंद्र संगठन के अंशुमान प्रसाद दास द्वारा किया गया. युवा ने मां गंगा को सतत प्रवाहिनी और निर्मल धारा को अविरल धारा में परिवर्तन के लिए एक जूनून के साथ नमामि गंगे परियोजना के तृतीय बैच में हुंकार भरते हुए यह शपथ लिया कि अपने जीते जी ना गंगा मां को गन्दा करूंगा ना किसी को करने दूंगा.

मां भारती के दामन को हमेशा पवित्र रखेंगे. भगवन राम के साथ रामदूत बनकर हनुमान की तरह अपने कर्तव्यों का अक्षरस: पालन करेंगे. नमामि गंगे परियोजना के पदाधिकारियों का स्वागत मयंक भदौरिया जिला युवा अधिकारी एवं लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण प्रसाद यादव ने किया तथा नीतीश कुमार जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे ने क्रमशः अंगवस्त्र, फलदार पौधा एवं स्वामी विवेकानन्द के व्यक्तित्व पर आधारित साहित्य प्रदान कर किया.

कार्यक्रम में स्वागत गीत प्रतीक्षा रानी, गंगा गीत ऋचा एवं स्मृति ने प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि अंशुमान प्रसाद दास राज्य निदेशक एवं पवन कुमार सौरभ ने विद्यालय परिसर में कोरोना काल में ऑक्सीजन का जीवन दान देने वाला पौध पीपल का रोपण कर पर्यावरण प्रदूषण मुक्त बनाने में सहयोग प्रदान किया. कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रशिक्षक अंगद सिंह यादव ने राम नाम गंगा सुगम बहे धार….जामे कोई कोई नहाये के गीत से किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिन चौरसिया, अमृतेश, आर्य सत्संगी, उजाला, धीरज आदि का सहयोग सराहनीय रहा.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़