भारत स्काउट और गाइड सारण के प्लास्टिक वारियर्स ने स्वच्छता अभियान चलाकर की एकल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग नही करने की अपील

 Chhapra Desk – भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के तहत शहर को भी स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा रहा है. जिसको लेकर स्काउट गाइड के द्वारा व्यापक स्तर पर कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उक्त बातें भारत स्काउट गाइड सारण के उपाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा बुधवार को जिला स्कूल और जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यलय में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया है.

उनके द्वारा अपनी देख रेख में इस स्वच्छता अभियान को चलाया गया और उसके पश्चात सभी स्काउट गाइड को एकल प्रयोग प्लास्टिक नही प्रयोग करने हेतु शपथ दिलाई गई.स्वच्छता अभियान का नेतृत्व डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के स्काउट मास्टर अमन राज और गाइड कैप्टेन रितिका सिंह ने किया. जिसमें भारत स्काउट गाइड सारण के 60 स्काउट और 12 गाइड शामिल हुए.

इस अभियान को संबोधित करते हुए भारत स्काउट एवं गाइड के सहायक जिला सचिव उमाशंकर गिरि ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा सभी विद्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाकर उसे स्वच्छ और सुंदर बनाया जाना है. इस अभियान की कड़ी में शहर के जिला स्कूल में स्वछता अभियान चलाकर साफ सफाई की गई है.और लोगों से एकल प्रयोग प्लास्टिक नही उपयोग करने की आग्रह किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारत स्काउट और गाइड सारण के उपाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सहायक जिला सचिव उमाशंकर गिरि,कोषाध्यक्ष अब्दुल गनी खा,युवा समाज सेवी संजीव चौधरी सहित अन्य स्काउट एवं गाइड उपस्थित रहे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़