CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत महतो मूसेहरी गांव में भूमि विवाद को लेकर भू माफियाओं ने एक परिवार के दर्जनभर महिला पुरुष की लाठी डंडे से पिटाई कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. यहां तक कि महिलाओं और युवतियों को घर में बंद कर उनके द्वारा पिटाई की गई. इस मारपीट में छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत दौलतगंज निवासी त्रिवेणी प्रसाद की पुत्री जुगनू कुमारी, राजकुमार की पत्नी लक्ष्मी कुमारी, राहुल कुमार उसकी पत्नी अनिता कुमारी, अभिषेक सोनी, प्रतिमा देवी, मधु देवी आदि शामिल हैं.
जिन्हें छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार किया गया. जख्मी जुगनू कुमारी ने बताया कि उनकी बहन लक्ष्मी कुमारी और अनीता कुमारी के द्वारा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित महत़ मुसेहरी गांव में वर्ष 2011 में एक जमीन खरीदा गया था। जबकि कमलेश प्रसाद सिंह उर्फ भिखारी, रंजीत कुमार सिंह नीरज कुमार सिंह के द्वारा 2 माह पहले 14 सितंबर को उस जमीन को किसी अन्य व्यक्ति से लिखवाया गया और वह लोग आकर उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे थे.
जिसकी सूचना पर वे लोग वहां पहुंचे और जमीन पर बने कमरे का दरवाजा खोलकर अंदर बैठे थे, तभी उन लोगों ने अचानक हमला कर दिया और मारपीट करने लगे. जिसके बाद जिसमें सभी का उपचार छपरा सदर अस्पताल में किया गया. इस मामले में उनके द्वारा मुफस्सिल थाना को सूचना दी गई है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.