Chhapra Desk – छपरा जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों ने महाराष्ट्र के कटप्पा को चाकू से गोद दिया. जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. बताया जाता है कि वह एक कंबल व्यापारी है. उसको चाकू से गोदा गया है. जिसके बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. गंभीर रूप से जख्मी युवक महाराष्ट्र का रहने वाला कटप्पा का 40 वर्षीय पुत्र महाराज कटप्पा बताया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि महाराज कटप्पा अपने दोस्तों के साथ उनी शॉल एवं कंबल बेचने के लिए डोरीगंज में स्टॉल लगाया है. जहां कुछ लोगों के द्वारा विवाद के बाद उसे चाकू से गोद दिया गया. एक चाकू उसके सीने में लगी है. जिसके कारण उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. वही उसके अन्य सहयोगियों के द्वारा उसे टेंपो से छपरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा पीएमसीएच रेफर किया गया है.
हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में जख्मी का बयान दर्ज नहीं हो सका है. वहीं सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है.