Chhapra Desk- मुंगेर में एसटीएफ एवं जिला पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर नवनिर्वाचित मुखिया हत्याकांड के नामजद आरोपी आजीमगंज पंचायत के पूर्व मुखिया योगेंद्र कोड़ा को दशरथपुर स्थित पचरुखी से गिरफ्तार किया गया है. मामले में एसटीएफ के विशेष टीम को सफलता मिली है. एएसपी (अभियान) कुणाल कुमार एवं एसटीएफ के डीएसपी सुनील शर्मा के नेतृत्व में एसटीएफ के विशेष टीम द्वारा अब तक पूर्व मुखिया योगेंद्र कोड़ा, हार्डकोर नक्सली कानन नैया एवं तीन अन्य नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दें पांच दिनों पूर्व मुंगेर के नक्सल प्रभावित लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी टोला मथुरा में नक्सलियों ने आजीमगंज पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टूडू की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी थी.
मुखिया हत्याकांड में लड़ैयाटांड थाना पुलिस की और से थानाध्यक्ष नीरज ठाकुर के आवेदन पर कांड संख्या 101/ 2021 को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में करीब डेढ़ दर्जन नामजद एवं अज्ञात नक्सलियों को आरोपी बनाया गया है. आरोपी नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ के विशेष टीम द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.