CHHAPRA DESK – रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन, छपरा ने बालिका गृह में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह मनाया. इसमें मुख्य विषय बच्चो उनके बाल अधिकार की जानकारी देना था. पेंटिंग प्रतियोगिता में बालिका गृह के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए चाइल्डलाइन टीम के साथ खुशी-खुशी आनंद लिया और दोस्ताना तरीके से टीम के साथ बातचीत की.

प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बच्चों को मेडल देखा पुरस्कृत किया गया. प्रथम पुरस्कार पूजा कुमारी को, द्वितीय पुरस्कार रूचि कुमारी व तृतीय पुरस्कार प्रीति चौहान को दिया गया. रेलवे चाइल्ड लाइन से अमित कुमार ने कहा कि चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह बच्चों के अधिकारों के विषय में संदेश प्रसारित करने, बाल श्रम, तस्करी और दुर्व्यवहार को खत्म करने के अलावा उनकी परवरिश और सुरक्षा के लिए मनाया जाता है.

उन्होंने कहा कि चाइल्डलाइन का एक टोल फ्री नंबर 1098 है जहां बच्चों के शोषण से संबंधित किसी भी मुद्दे को दर्ज किया जा सकता है। रेलवे चाइल्ड लाइन टीम ने बच्चो को हर संभव मदद करने का पूरा आश्वासन दिय इस कार्यक्रम में उपस्थित मेनका कुमारी अमित कुमार विनोद शकुंतला गृह के पुलिस कर्मी उपस्थित रहे.

![]()

