CHHAPRA DESK – छपरा-सिवान मुख्य मार्ग स्थित एकमा थाना अंतर्गत बाजार के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक की पहचान जिले के एकमा थाना क्षेत्र के एकमा चट्टी निवासी 35 वर्षीय धनंजय महतो के रूप में की गई. उसके मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं परिजनों और आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर जाम करते हुए टायर जलाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना पुलिस लोगों के मान मनौव्वल में लगे रहे, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे और वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे. जिसके बाद सदर डीएसपी एमपी सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास जारी किया. वही पीड़ित को मुआवजा दिलाने की बात मौके पर मौजूद बीडीओ और सीओ के द्वारा कही गई.
हालांकि समाचार प्रेषण तक लोग मानने को तैयार नहीं थे और सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके कारण सड़क पर जाम की स्थिति बनी हुई है. वहीं पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में लगी हुई है.