सिवान में सरेआम कार सवार युवक की गोली मारकर हत्या

सिवान में सरेआम कार सवार युवक की गोली मारकर हत्या

SIWAN DESK – सिवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के भीखाबांध मठ के समीप रविवार की शाम बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने सरेआम अल्टो कार सवार एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद बाइक सवार अपराधी सतजोड़ा की तरफ भागने में सफल हो गये. मृतक की पहचान सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के रामपुर महेश गांव निवासी अनिल दुबे के 26 वर्षीय पुत्र सोनू दुबे के रूप में हुई है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिल्ली नंबर अल्टो कार में सवार होकर 4 दोस्त दरौंदा के भीखाबांध मठ तक पहुंचे थे. उसी दौरान पैशन प्रो बाइक पर सवार दो की संख्या में बेखौफ अपराधियों ने अल्टो कार का पीछा करते हुए आगे से घेरकर कार में बैठे एक युवक के सीने में गोली मार दी. जिसके बाद अपराधी बाइक लेकर फरार हो गए. बताया जाता है कि युवक के साथ उसका साथी जो कार में सवार थे गोली लगने के बाद वह कहीं भाग गए.

इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित को आनन-फानन में महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बता दें कि सिवान सदर अस्पताल जाते ही युवक की मौत हो गई. इधर युवक की मृत्यु होने के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव के ही एक युवक जिसका नाम भी सोनू है, उसने चार रोज पहले हत्या करने की धमकी दी थी. वहीं घटना के बाद दरौंदा थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेज दिया है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़