CHHAPRA DESK – खाद्य संरक्षा विभाग की टीम ने सोनपुर मेला में प्रचार प्रसार के दौरान फूड सेफ्टी ऑन व्हील, चलंत प्रयोगशाला के मध्यम से मेला में बेचे जा रहे खाद्य पदार्थों की ऑन स्पॉट जांच की. जिसके बाद खाद्य पदार्थ विक्रेताओं को प्रमाण पत्र भी दिया गया. इस बात की जानकारी देते हुए सारण जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी नारायण राम ने बताया कि पटना से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम चलंत प्रयोगशाला के साथ सोनपुर मेला पहुंची, जहां जागरुकता एवं प्रचार-प्रसार के साथ ही मेला में बेचे जा रहे खाद्य सामग्रियों की ऑन द स्पॉट जांच की गई.
जिसके बाद खाद्य विक्रेताओं को जांच प्रतिवेदन पटना की टीम में शामिल वैज्ञानिक के द्वारा सुपुर्द किया गया. उन्होंने बताया कि सोनपुर मेला में सुधा स्टॉल, ज्ञानेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ टुनटुन, अरबिन्द साह, सतीश कुमार, दीपक कुमार, उमेश साह सहित 15 दुकानों से नमूना लिया गया. उन्होंने बताया कि उनमें से एक नमूना को राज्य स्तरीय जांच केंद्र भेजा गया है.
उन्होंने बताया कि मेला में जागरूकता के साथ ही सभी खाद्य सामग्री विक्रेताओं को निर्देश दिया गया है कि वे किसी सामग्री में कलर नहीं मिलाएंगे. इसके साथ ही बासी भोजन या नाश्ता नहीं बेचेंगे. अगर ऐसी शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.