SIWAN DESK – सिवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने हार्डवेयर व्यवसायी को गोली मार दी. घटना आज रात्रि उस समय की बताई जा रही है जब वह हार्डवेयर व्यवसायी अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था. जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित बाजार पर हार्डवेयर दुकान चलाते हैं.

दुकान बंद कर घर लौटते समय बुलेट सवार तीन की संख्या में अपराध कर्मियों ने उन्हें गोली मार कर जख्मी कर दिया है. गोली लगने से जख्मी हार्डवेयर व्यवसायी ग्राम मथुरापुर निवासी विश्वास सिंह का पुत्र जय सिंह बताया गया है. जिनको आनन-फानन में इलाज हेतु फिलहाल सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है. इस मामले में सिवान एसपी शैलेश कुमार सिंहा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.

![]()

