अंतरजिला लूट गिरोह के चार अपराधी पूर्वी चंपारण से गिरफ्तार

अंतरजिला लूट गिरोह के चार अपराधी पूर्वी चंपारण से गिरफ्तार

GOPALGANJ DESK- गोपालगंज पुलिस ने अंतर जिला लूट गिरोह के चार अपराधियों को पूर्वी चंपारण से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. इस बात की जानकारी देते हुए गोपालगंज पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 24 जनवरी को बरौली क्षेत्र आलापुर निवासी संजीव कुमार तथा उनके साथी से लूट कांड की घटना को अंजाम दिया गया था.

जिसमें पीड़ित ने थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसकछ उद्भेदन को लेकर उनके द्वारा एसआईटी टीम का गठन किया गया था. एसआईटी टीम ने एसडीपीओ सदर संजीव कुमार तथा बरौली के थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम बनाकर वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पूर्वी चंपारण में छापेमारी करते हुए 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से लूट के एटीएम कार्ड, पैसे, चाकू इत्यादि बरामद किया गया. पूछताछ में अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है. गिरफ्तार अपराधियों पर पहले से भी कई थानों में मामले दर्ज हैं.

पुलिस ने जिन अपराधियों को पकड़ा है उनमें राजू महतो, रंजीत कुमार और शत्रुघ्न साहनी तथा जितेंद्र राम शामिल है. उक्त सभा अपराधी मोतिहारी जिले के रहने वाले हैं. उनके द्वारा कई जिलों में घूम घूम कर अपराध की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है. पुलिस ने इन आरोपियों से पूछताछ करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. एसपी ने बताया कि उक्त अपराध कर्मी रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड पर यात्री को लिफ्ट देने के नाम पर बिठा लेते थे और रास्ते में मारपीट करते हुए उनके सामान और नकदी छीन लेते थे. इन अपराधियों के और कारनामों के बारे में पुलिस दूसरे जिले की पुलिस से भी संपर्क कर रही है और उनके अपराधिक इतिहास को और भी गहराई से खंघाला जा रहा है.

Loading

61
E-paper