Chhapra Desk – छपरा जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर फकुली गांव स्थित बढई टोला के समीप अनियंत्रित क्रेन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी मौत पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जटुआ गांव निवासी 50 वर्षीय हरेंद्र राम बताए गए हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि हरेंद्र साइकिल से अपनी बहन के घर मेथवलिया जा रहे थे.
तभी बोलेरो को टोचन कर ले जा रही अनियंत्रित क्रेन ने पीछे से उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया. जहां पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई. उनकी मौत की सूचना मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया.
वहीं परिजन शव को लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. इस मामले में मृतक के बेटा दीपक कुमार के द्वारा अनियंत्रित क्रेन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं दुर्घटना के बाद चालक क्रेन छोड़कर फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन को जब्त कर लिया है. इस मामले में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद ने बताया कि बोलेरो कोटेशन कर ली जा रही क्रेन की चपेट में आने से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा.