अनियंत्रित बाइक के धक्के से एक युवक की मौत ; चालक भी गंभीर

अनियंत्रित बाइक के धक्के से एक युवक की मौत ; चालक भी गंभीर

CHHAPRA DESK – सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिघवारा-भेल्दी पथ पर भगवानपुर गांव के समीप अनियंत्रित बाइक के धक्के से एक युवक की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. वही बाइक चालक भी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक दरियापुर थाना क्षेत्र के रामपुरजैती गांव निवासी अजब राय का 40 वर्षीय पुत्र वीरवंशी राय बताया गया है. वहीं घायल बाइक चालक जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के रघुनीटोला निवासी मुकेश कुमार बताया गया है,

जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वीरवंशी राय पलदारी का काम करता था, जो कि ट्रक से भूसा का बोरा उतार रहा था. उसी क्रम में बाइक चालक मुकेश कुमार ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे उसकी मौत दिघवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. उसके मौत की सूचना मिलने पर परिवार वालों में कोहराम मच गया.

वहीं परिजन शव को डेरनी थाना परिसर में रख कार्रवाई की मांग करने लगे. वहीं घायल मुकेश का इलाज दरियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था. इस घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य गुड्डू सिंह मौके पर पहुच मदद में जुट गए. इस मामले में थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर शव का पोस्मार्टम कराया जाएगा.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़