CHHAPRA DESK – सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा सारण वासियों से दुर्गा पूजा की तरह शांतिपूर्ण और आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल में छठ पूजा को संपन्न कराए जाने की अपील की है. उन्होंने बताया कि चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महान पर्व छठ 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मनाया जायेगा. आज 28 अक्टूबर को नहाय खाय से शुरु होकर छठ पर्व 30 अक्टूबर की संध्या समय और 31.10.2022 को सूर्योदय के समय अर्ध्य प्रदान कर संपन्न होगा. जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि छठ पर्व के अवसर पर नदियों, तालाबों और छठ घाटों पर छठ व्रतियों, उनके परिवार के सदस्यों एवं अन्य श्रद्धालुओं के एक साथ एकत्रित होने के कारण अत्याधिक भीड-भाड़़ होना आम बात है.
इस कारण विधि-व्यवस्था के मद्देनजर छठ पूजा के दौरान संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिये पर्याप्त सतर्कता अपेक्षित है. पर्व को शांतिपूर्ण, साम्प्रदायिक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर आवश्यक निर्देश दिया गया है. जिला स्तर से वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. जिले के तीनों अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी गणों को अपने स्तर से सभी घाटों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने का आदेश भी दिया गया है. जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस बल को अर्घ्य दिए जाने वाले स्थलों पर दिनांक 30.10.2022 को 12.30 बजे अपराह्न में अपना स्थान ग्रहण कर एवं दिनांक 31.10.2022 के 12.30 बजे अपराह्न तक प्रतिनियुक्त स्थल पर बने रहने का आदेश दिया गया है. छठ पर्व हेतु नदी घाटों पर सभी अनुमण्डल पदाधिकारी अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रशिक्षित स्थानीय गोताखोेर की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया गया है ताकि आकस्मिक स्थिति में त्वरित कार्रवाई किया जा सके.
प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को अर्घ्य दिए जाने वाले स्थलों पर लगातार भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था का संधारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. छठ पूजा में नदी घाटों, बड़े जलाशयों में निजी नावों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है.जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि छठ घाटों के अलावे आवागमन के मार्गों पर भी दण्डाधिकारी के साथ पर्याप्त सुरक्षा बल, यातायात सिपाही की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. उन्हें लाउडस्पीकर से आवश्यक घोषणायें करने का भी निदेश दिया गया. नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, सभी कार्यपालक पदाधिकारी पंचायत और सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आदेश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अवस्थित छठ घाटों की बैरिकेडिंग, पहुंच मार्गों की साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे साथ ही समुचित प्रकाश की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया है ताकि छठ घाटों पर जाने वालें मार्गों पर अंधेरा न हो.
छठ घाटों और तालाबों पर छठ महापर्व के दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया है. सभी अंचल अधिकारी को खतरनाक स्थलों को चिन्हित कर वहां बैरिकेडिंग करवा कर लाल झण्डा लगाने के साथ-साथ बैनर होर्डिंग, लाउडस्पीकर के माध्यम इसका व्यापक प्रचार प्रसार करवाना सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है. छठ व्रतियों द्वारा घाट पर जाने के लिए छोटी वाहनों का उपयोग होने के कारण प्रायः घाट के आस-पास जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है एवं आवागमन में भी कठिनाई होती है. जाम की स्थिति से निपटने हेतु सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को घाट के आस-पास स्थल चिन्हित कर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है ताकि जाम की समस्या न हो. प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शाखा , छपरा को सभी महत्वपूर्ण छठ घाटों पर प्रशिक्षित गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है.
असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को आदेश दिया गया है कि अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, सोनपुर और मढ़ौरा से समन्वय स्थापित कर सभी महत्वपूर्ण छठ घाटों पर चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, स्ट्रेचर और ओएमआर की प्रशिक्षित टीमों के साथ साथ आवश्यकतानुसार एम्बुलेन्स की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे. असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सारण यह सुनिश्चित करेगें कि रोस्टर के अनुसार चिकित्सक, पारामेडिकल स्टाफ, स्ट्रेचर, दवा इत्यादि की व्यवस्था सदर अस्पताल सहित ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केन्द्र उपकेन्द्र पर उपलब्ध रहे.
उन्होंने बताया कि जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 24*7 क्रियाशील रहेगा. जिसका दूरभाष संख्या 06152-245023 है. इसके प्रभार में गंगाकान्त ठाकुर, वरीय उप समाहर्ता, सारण 9905045795 और पुलिस निरीक्षक मंजू कुमारी सिंह, सदर अंचल- 9934791624 रहेंगे. इसके साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष भी 24 घंटा सतत् कार्यरत रहेगा, जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है. इसके प्रभार में डॉ गगन, 9473191268 अपर समाहर्ता, सारण और सौरभ जायसवाल, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, सारण रहेंगे. अनुमण्डल पदाधिकारी, छपरा सदर, सोनपुर एवं मदौरा अपने-अपने अनुमण्डल कार्यालय में भी नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का भी निर्देश दिया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय पदाधिकारी मढ़ौरा एवं सोनपुर अनुमण्डल से भी लगातार सम्पर्क में रहकर प्राप्त सूचनाओं पर नियमानुकूल कार्रवाई सुनिश्चित करेगें.