CHHAPRA DESK – सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़रहिया गांव में इंजीनियरिंग के छात्र की बीते 7 अक्टूबर को चाकू गोदकर हत्या मामले में मृतक के परिजन आज एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि हुजूर, हमें डीएसपी के सुपरविजन पर तनिक भी भरोसा नहीं है. आप स्वयं इस मामले को संज्ञान में लें. जिससे कि उनको न्याय मिल सके. जिस पर सारण एसपी संतोष कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा. वह खुद उस केस की मॉनिटरिंग करेंगे. जिस पर परिजनो ने संतोष की सांस ली है.
एसपी को सौंपे गये ज्ञापन में मृतक के पिता अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि उनका 19 वर्षीय पुत्र राज रंजन सिंह कोलकाता में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था. दुर्गा पूजा के मौके पर इंजीनियरिंग कॉलेज में अवकाश होने के कारण वह अपने गांव आया हुआ था. जहां, घर से कुछ गज की दूरी पर हीं चाकू गोदकर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था.
जिसकी मौत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एकमा में उपचार के दौरान हो गई थी. लेकिन 18 दिन बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक किसी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर सके हैं.उक्त हत्या मामले में उनके द्वारा गांव के ही सत्येंद्र सिंह की पत्नी बसंती देवी, पुत्र धनंजय कुमार उर्फ नन्हकी एवं यशवंत कुमार उर्फ सनी के साथ जितेंद्र सिंह के पुत्र अमन कुमार व अजय सिंह के पुत्र अनुज कुमार को नामजद किया गया.
जिस केस का सुपरविजन सदर एसडीपीओ एमपी सिंह के द्वारा किया जा रहा है, लेकिन नामजद अभियुक्त और उनके परिजन डीएसपी आवास एवं कार्यालय के इर्द गिर्द लगातार देखे जा रहे हैं. उन्हें शक है कि उक्त पदाधिकारी के द्वारा सुपरविजन में हेरफेर किया जाएगा. वहीं घटना के साक्षी सुरेंद्र प्रसाद के बयान को भी उनके द्वारा तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया जा रहा है.