एक्सयूवी कार एवं बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बहन की शादी का कार्ड बांटकर घर लौट रहे युवक की मौत ; कई फीट हवा में उछल गई बाइक

एक्सयूवी कार एवं बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बहन की शादी का कार्ड बांटकर घर लौट रहे युवक की मौत ; कई फीट हवा में उछल गई बाइक

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज-सिवान मुख्य मार्ग पर गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित छाप मोड़ के समीप एक्सयूवी कार व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत मौके पर हो गयी. जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि उसकी बाइक हवा में कई फीट उछलने के बाद जमीन पर गिरी और आग लग गई.

 

मृत युवक की पहचान सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के गौसी हाता गांव निवासी स्व दूधनाथ साह के पुत्र राज कुमार चौहान के रूप में की गयी है. वहीं घायल सोनू कुमार उसी थाना क्षेत्र के बंगरा बुजुर्ग गांव निवासी किशोर कुमार का पुत्र बताया गया है. दोनों सिवान से शादी का कार्ड बांटकर बाइक से घर लौट रहे थे.

उस दौरान हादसे के शिकार हो गये. इस घटना की सूचना मिलते ही उनके परिवार वालों में कोहराम मच गया. वही स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया है.

Loading

79
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़