Chhapra Desk- श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स के प्रांगण में 15 वर्ष से 18 वर्ष के लगभग तीन सौ किशोर-किशोरियों को टीका लगाया गया. एक दिवसीय टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स संचालक वरुण प्रकाश, कोओनर राखी गुप्ता और स्वास्थ्य कर्मियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए सभी किशोर किशोरियों को टीका दिया गया. राखी गुप्ता ने बताया कि बच्चों के लिए वैक्सीन आने के बाद खुशी का माहौल है. बच्चे अपने परिवार के साथ आकर खुशी से वैक्सीन ले रहे है. सभी बच्चों से अपील है कि वैक्सीन लेने के बाद भी मास्क का प्रयोग करें. घर मे रहें, जरूरत पड़ने पर घर से निकलने और समय समय पर साबुन से हाथ धोते रहे. अगले आने वाले दिनों में कैम्प का आयोजन किया जाएगा.
वरुण प्रकाश ने कहा कि निशुल्क जन सेवा केंद्र के तहत अब तक लगभग 80 हज़ार से ज्यादा परिवार ने लाभ लिया है. 15 दिसंबर से लगातार सेवा कार्य जारी है. छपरा नगर निगम वासियों के लिए निःशुल्क ई श्रम कार्ड का वितरण किया गया है। अब तक वार्ड संख्या एक से 15 तक लगभग 4573 और वार्ड संख्या 16 से 45 वार्ड के वासियीं ने ई श्रम कार्ड का निःशुल्क वितरण किया गया. अब तक 80 लोगों ने वोटर आईडी का अप्लाई कराया है. जीवन प्रमाण पत्र देने वालों की लगभग दो हज़ार लोग है.
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से विकाश कुमार, राकेश कुमार, कमलावती देवी, रेणु देवी, सुनील कुमार, राजीव कुमार,धरमु दास आदि लोगों का एक दिवसीय कैम्प में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.