कथा-मटकोर के दौरान दो परिवारों के विवाद में भाला-बर्छी घोंपकर एक युवक की हत्या ; बारात से पहले ही आरोपी घर छोड़कर फरार ; सड़क जाम और बवाल

कथा-मटकोर के दौरान दो परिवारों के विवाद में भाला-बर्छी घोंपकर एक युवक की हत्या ; बारात से पहले ही आरोपी घर छोड़कर फरार ; सड़क जाम और बवाल

CHHAPRA DESK –  छपरा जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत रामगढ़ा गांव में बीती रात्रि कथा मटकोर के दौरान दो परिवारों के बीच विवाद हो गया और देखते ही देखते एक पक्ष के द्वारा भाला और बर्छी से घोंपकर एक युवक की हत्या कर दी गई. गंभीर रूप से जख्मी युवक की मौत देर रात अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई है.

इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार की सुबह से ही सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. वहीं आरोपी परिवार के लोगों के घर को भी तोड़ डाला गया. आक्रोशित लोगों के प्रदर्शन और हंगामे को देखते हुए मौके पर तीन थाने की पुलिस करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद जाम हटाया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंपा गया है.

मृत युवक अवतार नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ा गांव निवासी स्वर्गीय लहवर मांझी का 45 वर्षीय पुत्र राम भगत मांझी उर्फ नेकी मांझी बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नेकी मांझी के पड़ोसी गुड्डू नट के यहां बीती रात्रि कथा मटकोर की रश्म चल रही थी और कल बारात आने वाली थी. कथा मटकोर के दौरान किसी बात को लेकर दोनों पड़ोसियों के बीच विवाद बढ़ा और जमकर मारपीट होने लगी.

उस दौरान गुड्डू मांझी ने घर से बर्छी निकालकर नेकी मांझी के पेट और जांघ में घोंप दिया. जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया आनन फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. हालांकि इस मामले में समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

वहीं अवतार नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली है कि गुड्डू नट के द्वारा अपने पड़ोसी की नेकी मांझी उर्फ राम भगत मांझी की बर्सी से घोंप कर हत्या की गई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, लेकिन उसका परिवार घर छोड़कर फरार हो चुका है. वहीं सड़क जाम हटाने के बाद 100 का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

Loading

15
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़