क्राइम मीटिंग में एसपी डॉ गौरव मंगला ने कहा हर हाल में अपराध पर लगे अंकुश ; लापरवाही पर नपेंगे

क्राइम मीटिंग में एसपी डॉ गौरव मंगला ने कहा हर हाल में अपराध पर लगे अंकुश ; लापरवाही पर नपेंगे

CHHAPRA DESK  सारण पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला के द्वारा समाहरणालय सभागार में क्राइम मीटिंग किया गया. जिसमें सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी / अंचल पुलिस निरीक्षक एवं सभी थानाध्यक्ष, प्रभारी अपराध शाखा गोपनीय प्रवाचक, प्रभारी हिन्दी शाखा सहित सभी शाखा प्रभारी सम्मिलित हुए. अपराध गोष्ठी के दौरान उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी नपेंगे.

 

उन्होंने समकालीन अभियान चलाकर विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी थानाध्यक्ष को गस्ती वाहन वाहन चेकिंग के दौरान रोको- टोको- फोटो अभियान के तहत ट्रिपल लोडिंग नवयुवको / संदेहास्पद तेज रफ्तार बाइकर्स आदि की चेकिंग करने का निर्देश दिया गया. वहीं वाहन चेकिंग के दौरान वृद्ध व्यक्ति, महिला, आवश्यक कार्य हेतु यथा टिकट/ हवाई जहाज टिकट के साथ एवं अस्पताल जा रहे व्यक्तियों को समय का ध्यान रखते हुए अनावश्यक रूप से ना रोकने तथा इस दौरान किसी को संदेहास्पद पाये जाने पर उसकी अच्छी तरह चेकिंग करने का निर्देश दिया गया. वहीं अपराध नियंत्रण हेतु पूर्व के अपराधियों पर निगरानी रखने, प्रभावी गस्ती करने एवं वांछितों की गिरफतारी अभियान चलाकर करने का निर्देश दिया गया.

Loading

E-paper