CHHAPRA DESK – सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के मुरौदपुर गांव निवासी हरदेव राय का 35 वर्षीय पुत्र भोला राय बताया गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि भोला राय मुसेपुर गांव के सामने नदी किनारे काश काटने के लिए गया हुआ था, जहां प्यास लगने पर वह गंगा नदी मे पानी पीने के लिए गया. तभी पैर फिसलने से वह गहरे पानी मे चला गया और डूबने से उसकी मृत्यु हो गयी.
सुचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को नदी से निकाल पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया.
मृतक युवक मजदुरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. उसकी मृत्यु से परिजनों के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है.