गया नगर विधायक ने छट घाटों का किया निरीक्षण ; दिया अधिकारियों को निर्देश

गया नगर विधायक ने छट घाटों का किया निरीक्षण ; दिया अधिकारियों को निर्देश

GAYA DESK – लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर छठ व्रतियों को अपेक्षित सुविधा प्रदान करने के लिए पूर्व मंत्री व गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने गया शहर के महत्वपूर्ण छठ घाटों का निरीक्षण किया गया है. छठ घाट निरीक्षण के क्रम में डॉ कुमार ने पाया कि देवघाट नदी में घेराबंदी की जरूरत है, राय विदेश्वर घाट में स्ट्रीट लाइट की जरूरत है, ब्राहम्णी घाट व मल्लाह टोली में नाले के समीप रास्ता चौड़ा करने की जरूरत है, सिढिया घाट, महादेव घाट, झारखंडेश्वर घाट, पितामेश्वर घाट, इत्यादि में सफाई व रौशनी प्रबंध की जरूरत है.

घाटो पर लंबे-लंबे झाड़ी हैं उनको कटाई व ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव करने की जरूरत है मल्लाहटोली घाट से ही श्री कुमार ने जिला पदाधिकारी, गया को आवश्यक दिशा निर्देश दिया साथ दूसरी ओर निरीक्षण से लौटने के बाद गया सर्किट हाउस में डॉ प्रेम कुमार ने शहर में जो कटिंग पाइप लाइन के लिए किया जा रहा है उससे परेशानी को देखते हुए उप नगर आयुक्त नगर निगम प्रफुल्ल चंद्र यादव, कार्यपालक अभियंता नगर विकास प्रमंडल-१ प्रदीप कुमार झा,नगर निगम सफाई के नोडल पदाधिकारी शैलेंद्र सिन्हा, प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीराम ईपीसी लिमिटेड एस के सिंह, प्रदीप कुमार सहायक अभियंता पथ निर्माण विभाग, गया के साथ बैठक किया.

जिसमें जो शहर की समस्या जीबी रोड, कोयरीबारी, नादरगंज, गोदावरी, ब्रह्मसरोवर तलाव रोड, दुर्गा स्थान में गड्ढा करने के कारण आम जनता को हो रही परेशानियों पर र्चचा हुई अति शीघ्र ठीक करने व चलने लाईक करने का निर्देश दिया गया है। अधिकारियों ने विधायक को आश्वस्त किया है कि 48 घंटे के अंदर यह सभी काम पूर्ण कर दी जाएगी.

आज के निरीक्षण के क्रम में नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार के साथ भाजपा नेता प्रेम सागर, मध्य मंडल अध्यक्ष ऋषि लोहानी, दक्षिण मंडल महामंत्री कमल बारिक, युवा मोर्चा अध्यक्ष धनंजय कुमार धीरू, मध्य मंडल उपाध्यक्ष सोनू कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष रॉकी कुमार, अमर यादव, जितेंद्र कुमार जित्तू, उत्तरी मंडल महामंत्री ऋषि लोहानी, इत्यादि प्रमुख रूप से शामिल थे.

साभार : धीरज गुप्ता

Loading

E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़