गांव छोड़कर भाग रहे एक प्रेमी युगल को पकड़ ग्रामीणों ने कराई मंदिर में शादी

गांव छोड़कर भाग रहे एक प्रेमी युगल को पकड़ ग्रामीणों ने कराई मंदिर में शादी

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में गांव छोड़कर भाग रहे प्रेमी युगल को पकड़ ग्रामीणों ने मंदिर में शादी का शादी करा दी. बताया जा रहा है कि प्रेमी युगल एक दूसरे के साथ वर्षो से संपर्क में थे और साथ जीने मरने की कसमें खाने के बाद दोनों बाइक से गांव छोड़कर भाग रहे थे. तभी गांव वालों की नजर उन पर पड़ गई और गांव वालों ने दोनों को पकड़ लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों के परिजनों को बुलाया और परिजनों की सहमति से दोनों की शादी मंदिर में करा दी गई.

बताया जाता है कि दोनों प्रेमी अलग अलग जाति के थे. प्रेमी लड़का पंकज कुमार भगत अमनौर पंचायत के शाहपुर बसंतपुर गांव निवासी शिव शंकर भगत का पुत्र बताया गया है. वहीं प्रेमिका धर्मपुरजाफर पंचायत के परसुरामपुर गांव निवासी अजीत महतो की पुत्री पूजा कुमारी बतायी गई है. मौके पर स्थानीय सरपंच धर्मपुरजाफर पंचायत के सरपंच रणधीर कुमार, बसंतपुर बंगला के सरपंच प्रतिनिधि लाल बाबू सिंह, सत्येंद्र सिंह वकील, पंकज सिंह, बबलू सिंह, गोपी सिंह समेत सैकड़ो ग्रामीणों ने पंचायत की सहमति पर स्थानीय शिव गौरी मंदिर में दोनों की शादी करवायी.

बताया जाता है कि लड़का राज मिस्त्री का कार्य करता है तथा उसके ठेके में लड़की के दादा कार्य करते हैं. जिसके कारण वह उसके घर आया जाया करता था. उसी क्रम में दोनों की पहचान हुई और प्रेम परवान चढ़ा. दो-तीन वर्षों के लुकाछुपी के बाद दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला किया था. क्योंकि दोनों के परिवार वाले इस शादी को तैयार नहीं थे लेकिन सामाजिक स्तर पर पहल के बाद दोनों परिवारों की सहमति बनी और उनकी शादी कराई गई.

Loading

21
E-paper चटपटी खबरें ब्रेकिंग न्यूज़