CHHAPRA DESK – छपरा शहर में 15 जनवरी मकर संक्रांति के दिन एक बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना के तीसरे दिन छपरा सदर अस्पताल में उपचार के क्रम में उसकी स्थिति बिगड़ने के बाद गंभीर स्थिति में उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. गैंगरेप पीड़िता को सदर अस्पताल रेफर किए जाने को लेकर परिजन एवं मोहल्ले वासियों में आक्रोश भी देखने को मिला. उनका कहना था कि अस्पताल प्रशासन के द्वारा उसे जानबूझकर रेफर किया जा रहा है. वहीं अस्पताल प्रशासन के द्वारा बताया गया कि रक्तस्राव बंद नहीं होने के कारण पीड़िता को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.

जहां उसे पेडियाट्रिक सर्जन के द्वारा बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी. विदित हो कि 15 जनवरी की देर शाम कुछ दरिंदों के द्वारा एक बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था. होश आने के बाद जब वह घर पहुंची तो रात्रि में यह मामला खुला और प्रशासन हरकत में आया. जिसके बाद उस बच्ची को मेडिकल टेस्ट के लिए देर रात्रि छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा था. उपचार के क्रम में 3 दिन बाद उसकी स्थिति में सुधार नहीं होने पर उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है.

अब तक सिर्फ एक आरोपी की गिरफ्तारी से लोगों में आक्रोश
गैंगरेप की घटना के 3 दिन बीतने के बाद ही पुलिस अभी तक एक ही नामजद आरोपी जितेंद्र राय कि गिरफ्तारी हो सकी है. जबकि एक नामजद सहित अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं. इस घटना को लेकर मोहल्ले वासियों एवं महिला संगठन में काफी आक्रोश है. जिसको लेकर महिला संगठन के द्वारा बीते दिन पुलिस प्रशासन से सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई थी.
![]()

