GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट के समीप देर शाम परिवहन विभाग द्वारा जागरूकता वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान में मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वाले 32 वाहन चालकों से (39500) उन्तालीस हजार पांच सौ रुपए का जुर्माना वसूला गया. विदित हो कि परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालकों में आवश्यक नियम पालन में विशेष कर प्रदूषण, हेलमेट, सीट बेल्ट, इंश्योरेंस के लिए जागरूकता के उद्देश्य से मोबाइल पदाधिकारी बसंत कुमार के नेतृत्व में बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया.

जांच अभियान में कार, बाइक, छोटे वाहनों से लेकर बड़े वाहनों तक की जांच पड़ताल की गई. इस जांच अभियान के दौरान वाहन संचालन में नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों से तय नियमों के अनुसार जुर्माने की राशि वसूल की गई. इस अभियान में मोबाइल पदाधिकारी बसंत कुमार के द्वारा 32 गाड़ियों से (39500) उन्तालीस हजार पांच सौ रुपए का जुर्माना वसूला गया. मोबाइल पदाधिकारी ने बताया की वाहनों की यह जांच अभियान प्रत्येक शनिवार को चलाया जाता है. साथ ही जिन लोगों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है उनसे जुर्माने की राशि भी वसूल की जा रही है. यह जागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेगा.

![]()

