चौंकिए मत! नलके से शराब नहीं निकल रहा ; यह तो नल जल योजना का पानी है लेकिन पीने पर उससे भी ज्यादा हानिकारक

चौंकिए मत! नलके से शराब नहीं निकल रहा ; यह तो नल जल योजना का पानी है लेकिन पीने पर उससे भी ज्यादा हानिकारक

CHHAPRA DESK – चौंकिए मत! इस नलके से शराब नहीं निकल रहा बल्कि यह तो नल जल योजना का पानी है. लेकिन, पीने पर शराब से भी ज्यादा हानिकारक और जहरीला है. यह तस्वीर छपरा शहर के नई बाजार मोहल्ले का है. इस मोहल्ले में नलके से ऐसा ही पानी निकल रहा है, जो देखने पर महुआ-मिठ्ठा के शराब की तरह नजर आता है. यह पानी इतना गंदा और दुर्गंध पूर्ण है कि इससे हाथ भी धोना लोग गवारा नहीं करते हैं, कपड़े धोना और पीना तो दूर है.

यह गंदा पानी नल जल योजना में लूट को दर्शा रहा है. मोहल्ले वासी परेशान है. इसकी शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. अंतत: नल जल योजना इस मोहल्ले में पूरी तरह फेल नजर आ रहा है. करोड़ों खर्च के बाद भी लोग पुन: सड़क किनारे लगे चापाकल के ऊपर आश्रित है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़