CHHAPRA DESK – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करंट लगने से एक महिला समेत तीन व्यक्ति की मौत मौके पर हो गई. वहीं इस घटना के बाद उनके परिवार वालों में कोहराम मचा रहा. छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत महतो मुसेहरी गांव में खेत जा रहे एक अधेड़ व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई.
मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुसेहरी गांव निवासी स्वर्गीय दशरथ सिंह का 51 वर्षीय पुत्र रविंद्र सिंह बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविंद्र सिंह अपने खेत पर जा रहे थे. उसी क्रम में खेत में लगे ट्रांसफार्मर से प्रवाहित करंट की चपेट में आ गए और अचेत हो गए. जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.
जबकि मुफस्सिल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं दूसरी घटना सोनपुर थाना क्षेत्र में हुई है. जहां सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव में सड़क पर टूट गिरे विद्युत तार की चपेट में आने से स्थानीय निवासी नागेंद्र राय की 35 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी की मौत हो गई. जबकि तीसरी घटना में सोनपुर थाना क्षेत्र के राहर दियर गांव में करंट लगने से एक अधेड़ की मौत हुई है.
मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के राहर दियर गांव निवासी स्वर्गीय ज्ञानेश्वर महतो के 50 वर्षीय पुत्र रामप्रकाश महतो के रूप में की गई. वहीं घटना के बाद सोनपुर थाना पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.