छपरा नगर निगम छपरा के सहायक रहस्यमय तरीक़े से गायब ; परिजनों ने डोरीगंज थाने में की शिकायत

छपरा नगर निगम छपरा के सहायक रहस्यमय तरीक़े से गायब ; परिजनों ने डोरीगंज थाने में की शिकायत

CHHAPRA DESK-  छपरा नगर निगम में सहायक कलर्क के पद पर तैनात सुमित कुमार उर्फ राजगीर अचानक गायब हो गये. परिवार वालों ने बताया कि वह गुरुवार को अपने घर से छपरा नगर निगम कार्यालय जाने के लिए निकले लेकिन जब शाम तक नहीं लौटे तो परिजनों ने कार्यालय में फोन किया तो पता चला कि कार्यालय में आये थे लेकिन पांच मिनट रूके उसके पश्चात घर जा रहा हूं बोलकर चलें गये.

कार्यालय में वह 5 नवम्बर तक अपनी उपस्थिति उन्होंने दर्ज कराई. वह सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रसलपुरा गांव के रहने वाले थे. काफी खोजबीन के बाद उनकी पत्नी द्वारा डोरीगंज थाने में अपने पति के गुमशुदगी की शिकायत है. सुमित की पत्नी ने बताया कि पिछले 4 माह से उनका वेतन नहीं मिल रहा था जिसके कारण वे तनाव में रहते थे. जिसको लेकर तबीयत बिगड़ने के बाद उनका इलाज भी चल रहा था.

परिवार की माली हालत ठीक-ठाक नहीं रहने के चलते वह अवसाद मे रहते थे. गांव में सुमित काफी मिलनसार और सब लोगों का चहेता युवक था. उसके लापता होने से ग्राम रसलपुरा में सभी लोग दुखी हैं. इस संबंध में डोरीगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार द्वारा बताया गया अभी तक परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. वैसे पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Loading

10
E-paper