छपरा में अनियंत्रित स्कॉर्पियो के पानी भरे गड्ढे में पलटने से दो युवक की मौत ; मचा कोहराम

छपरा में अनियंत्रित स्कॉर्पियो के पानी भरे गड्ढे में पलटने से दो युवक की मौत ; मचा कोहराम

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत महद्दीपुर गांव के समीप अनियंत्रित स्कॉर्पियो पानी भरे गड्ढे में पलट गई. जिसमें स्कॉर्पियो सवार दो युवकों की मौत छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृत युवक जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के मेहरौली गांव निवासी लालधन राय के पुत्र विकास कुमार एवं पासपति ठाकुर के पुत्र पंकज कुमार बताए गए हैं. इस घटना के बाद गांव वालों में कोहराम मच गया.

मृतकों की उम्र 18 से 19 वर्ष बताई जा रही है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों युवक स्कॉर्पियो से अपने घर लौट रहे थे. उसी बीच डोरीगंज थाना अंतर्गत महद्दीपुर गांव के समीप स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई. जिसके कारण दोनों युवक स्कॉर्पियो में फंसे रह गये. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दौड़कर स्कॉर्पियो का शीशा तोड़कर स्कॉर्पियो से बाहर निकाला और आनन-फानन में दोनों को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.

हालांकि इस सत्य को स्वीकार करने में परिजनों को आपत्ति हुई और उन लोगों ने कहा कि दोनों के पेट से पानी निकाला जाए. जिसके बाद मौके की नजाकत को समझते हुए अस्पताल प्रशासन के द्वारा दोनों युवको के पेट से पानी निकालने का प्रयास प्रारंभ किया गया. इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर नवनीत कुमार के द्वारा बताया गया कि दोनो को मृत अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया था. परिजनों के संतोष के लिए पेट से पानी निकालने का प्रयास किया गया है. ताकि आक्रोशित लोग हो-हंगामा न कर बैठे.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़