Chhapra Desk- गरीबी और पत्नी की मांगों को पूरा नहीं कर पाने और रोज-रोज की किच-किच से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया. युवक का शव उसके कमरे से बरामद किया गया है. मृत युवक जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के बनपुरा गांव निवासी राम रूप माझी का 37 वर्षीय पुत्र उपेंद्र मांझी बताया गया है, जो कि गांव में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. लेकिन बड़ी मुश्किल से घर खर्च चल रहा था.
गरीबी और महंगाई के कारण वह हमेशा परेशान रहता था। वहीं परिवारिक खर्च को लेकर घर में प्राय: किच-किच हुआ करता था. बीती रात भी घर के खर्च को लेकर उनके बीच उसका विवाद हुआ. जिसके बाद वह दूसरे कमरे में सोने चला गया. जिसके बाद सुबह देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो लोगों ने खिड़की से देखा कि वह कमरे में रस्सी के सहारे लटका हुआ है. जिसके बाद परिवार वालों के द्वारा इस बात की सूचना रसूलपुर थाना को दी गई.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चोको फंदे से उतारकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. इस दौरान मृतक के पिता राम रूप मांझी ने बताया कि भूपेंद्र काफी गुस्सैल स्वभाव का भी था. बीती रात भी पत्नी के साथ उसका किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसके बाद सुबह में उसे फंदे से लटकते पाया गया है.