छपरा में तेज रफ्तार वाहन ने वृद्ध को रौंदा ; मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम

Chhapra Desk-  छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर डोरीगंज थाना अंतर्गत डुमरी गांव के समीप अनियंत्रित वाहन ने एक वृद्ध को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. मृत वृद्ध जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के चैनपुरवा गांव निवासी स्वर्गीय मोहन राय का 70 वर्षीय पुत्र सिपाही राय बताया गया है.

इस घटना की सूचना मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह वृद्ध है सड़क पार कर रहे थे. उसी बीच किसी अनियंत्रित वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे कारण उनकी मौके पर मौत हो गई. वहीं दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकलने में सफल रहा.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़