छपरा में नदी घाट पर छापेमारी के दौरान1.80 लाख घन फीट बालू के साथ क्रेन व बालू लदी नाव भी जब्त

छपरा में नदी घाट पर छापेमारी के दौरान1.80 लाख घन फीट बालू के साथ क्रेन व बालू लदी नाव भी जब्त

CHHAPRA DESK – सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न घाटों पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व मे धावा दल के द्वारा की गयी. छापेमारी मे 1.80 लाख घन फीट बालू जब्त किया गया है. साथ ही मौके से दो क्रेन, एक बालू लदी नाव जब्त किया गया एवं दो नाविक मजदूर को भी गिरफ्तार किया गया है.

धावा दल ने तिवारी घाट, मशान घाट, डोरीगंज घाट एवं रहरिया घाट मे छापेमारी की.छापेमारी के बाद जिला खान निरीक्षक पदाधिकारी अजीत कुमार ने स्थानीय थाने मे  प्राथमिकी दर्ज करायी है. छापेमारी होते देख बालू माफियाओं मे हड़कंप मच गया.

इस मौके पर एस डी पी ओ मुनेश्वर सिंह, जिला खनन पदाधिकारी संतोष कुमार,  ख़ान निरीक्षण पदाधिकारी अजीत कुमार,  शत्रुघ्न प्रसाद,  सदर अंचल अधिकारी सत्येन्द्र सिंह एवं जिला  पुलिस बल एवं नगर थाना मुफ्फसिल थाना, डोरीगंज थाना की पुलिस मौजुद रही.

Loading

21
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़