CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत नेवाजी टोला मुहल्ले में एक महिला का शव फंदे से लटकते हुए पाया गया. इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुफ्फसिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. मृत महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला मोहल्ला निवासी मनोज प्रसाद 21 वर्षीय पत्नी नीतू देवी बताई गई है.
घटना बीती देर रात्रि की बताई गई है. उसका शव घर के कमरे से बरामद किया गया है. इस घटना के बाद परिवार वालों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है कि महिला की मौत कैसे हुई है.
वहीं इस सूचना के बाद महिला के मायके वाले छपरा पहुंचे हैं. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है. अब यह जांच का विषय है कि वह आत्महत्या या दहेज हत्या. फिलहाल प्राथमिकी के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकेगा.