छपरा में शादी समारोह के दौरान काम कर रहे एक बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत

Chhapra Desk – छपरा जिले के डेरनी थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान काम कर रहे बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई. मृत बिजली मिस्त्री डेरनी थाना क्षेत्र के बजराहा गांव निवासी साबिर अली का 30 वर्षीय पुत्र अफराद अंसारी बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान काम करने गया था. जहां बिजली का तार जोड़ने के क्रम में अचानक उसे करंट का तेज झटका लगा और वह अचेत हो गया.

जिसके बाद उसे आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं उसके मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. सूचना के बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान दिया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. हालांकि समाचार प्रेषण तक पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया जारी थी.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़