CHHAPRA DESK – सारण जिले के दिघवारा प्रखंड अंतर्गत मलखाचक गांव में आगामी 27 नवंबर को राष्ट्रीय RSS स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. जिसको लेकर संघ के क्षेत्र कार्यवाह मोहनजी ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर कार्यक्रम की तैयारियो का जायजा लिया. उन्होंने मलखाचक के जाशा सिंह खेल मैदान में बनने वाले पंडाल के साथ ही सभा स्थल आदि का निरीक्षण किया.
सभा स्थल का जायजा के साथ ही उन्होंने दिघवारा प्रखंड और मलखाचक ग्राम के गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक भी किया. बैठक में उपस्थित व्यक्तियों को क्षेत्र कार्यवाह ने बताया कि आरक्षित के सरसंघचालक श्री भागवत के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा. जिसके विषय में उनके द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया. साथ ही संघ की गतिविधियों की भी जानकारी दिया.
विदित हो कि आगामी 27 नवंबर को प्रखंड के मलखाचक गांव में आजादी के अमृत माहोत्सव के उपलक्ष्य में RSS आर एस एस के द्वारा स्वंत्रता सेनानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. मौके पर संघ के क्षेत्र कार्यवाह के साथ प्रांत प्रचारक रवि शंकर, क्षेत्र प्रचार प्रमुख राजेश, संपर्क विभाग से अवध किशोर मिश्रा, विभाग प्रचारक रौशन राणा, जिला कार्रवाह डॉ सरोज कुमार सिंह, श महेंद्र प्रताप, प्रदुम्न सिंह, अशोक सिंह, अजय सिंह, डॉ मदन राय, तनुज सौरभ, रविंद्र सिंह, राहुल पासवान, चंदन कुमार सिंह, सुधीर सिंह, कुणाल सिंह, अनिल सिंह आदि शामिल थे.