छपरा शहर में हुई चाकूबाजी में एक युवक गंभीर ; बनारस से भाई के यहां आया था घूमने

छपरा शहर में हुई चाकूबाजी में एक युवक गंभीर ; बनारस से भाई के यहां आया था घूमने

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत भरत मिलाप चौक पर शुक्रवार की देर शाम हुई चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला दीपक कुमार राम का 20 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार बताया गया है. सूरज यहां अपने बड़े भैया अविनाश के घर छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत श्रीरामजानकी मंदिर, छत्रधारी बाजार में आया था.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज वह कपड़ा खरीदने के लिए जा रहा था उसी बीच भगवान बाजार थाना अंतर्गत भरत मिलाप चौक के समीप दो- तीन युवकों के द्वारा उसे रोककर उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया गया. उस दौरान उन्होंने उसके हाथ में और उसके गले पर भी चाकू से वार कर दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है. वहीं सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है.

इस दौरान जख्मी युवक ने बताया कि वह घर से बाजार कपड़ा खरीदने जा रहा था. तभी दो-तीन युवकों ने उसे भरत मिलाप चौक के समीप रोका और उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. मामला पूर्व के विवाद को लेकर बताया जा रहा है. क्योंकि, वह युवक बहुत पहले छपरा में ही रहता था. इस घटना के बाद सदर अस्पताल में स्थानीय लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई. लेकिन कोई कुछ करने करने से बचता रहा.

Loading

21
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़