CHHAPRA DESK – सारण एसपी संतोष कुमार के द्वारा ‘‘जनता के दरबार में पुलिस अधीक्षक’’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है. जिसके तहत प्रत्येक शुक्रवार को उनके द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाया जाता है. जहां उन्होंने कुल 155 लोगों की फरियाद सुनी और आमजनों से मिलकर उनकी समस्याओं/शिकायतों को सुनकर उनके समाधान एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उस दौरान पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पुलिस उपाधीक्षक (परिक्ष्यमान) व पुलिस निरीक्षक (प्रशासन) समेत अन्य संबंधित शाखा प्रभारी/पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस में अपने कार्यालय में आगंतुकों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान हेतु कार्रवाई व प्रयास किया जा रहा है, परंतु प्रत्येक शुक्रवार को यह कार्य विशेष रूप से निर्धारित ‘‘जनता के दरबार में पुलिस अधीक्षक’’ कार्यक्रम आयोजित कर किया जाता है. जिसमें बडी संख्या में आमजन अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आते हैं.