CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत बंसोही पुलिस चेकपोस्ट पर सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में अवैध बालू कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी अभियान में मढ़ौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार, डीएसपी इंद्रजीत बैठा, सीओ मशरक रविशंकर पांडेय, इसुआपुर पुष्कल कुमार, थानाध्यक्ष मशरक रितेश कुमार मिश्रा, इसुआपुर थानाध्यक्ष संजय राम, पानापुर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह दल बल के साथ मौजूद रहे.
वहीं मौकज से जब्त ट्रकों और गिरफ्तार चालक को मशरक थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस मामले में सीओ रविशंकर पांडेय ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि मशरक थाना क्षेत्र में 21 बालू लदे ट्रकों को जब्त किया गया है. वहीं 10 ट्रक चालकों को भी गिरफ्तार किया गया है.
जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि बालू के अवैध खनन एवं परिवहन पर पूर्णतया अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान के तहत पूरे जिले में टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर लगातार काईवाई की जा रही है.
भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी. हर-हाल में अवैध बालू के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है.