तथाकथित पत्रकार ने छपरा सदर अस्पताल में चिकित्सक के उपर किया हमला ; सरकारी कार्य में बाधा डालने व चिकित्सक को जान से मारने की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज

तथाकथित पत्रकार ने छपरा सदर अस्पताल में चिकित्सक के उपर किया हमला ; सरकारी कार्य में बाधा डालने व चिकित्सक को जान से मारने की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज

CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी चिकित्सक पर हमला करने और उसे जान से मारने की धमकी देने के मामले में चिकित्सक के द्वारा छपरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीज एवं उसके पिता सहित कुछ अन्य लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, ऑन ड्यूटी चिकित्सक का हमला करने और जान से मारने की धमकी देने की प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. जिसमें तथाकथित एक पत्रकार के द्वारा ही चिकित्सक पर हमला किए जाने की बात सामने आई है.

बता दें कि चिकित्सक पर हमला करने वाला एक फेसबुकिया पत्रकार है. हालांकि उसकी पहचान नहीं होने के कारण चिकित्सक के द्वारा मरीज और उसके पिता सहित अन्य पर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. भगवान बाजार थाना को दिए गए बयान में छपरा सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार के द्वारा बताया गया है कि वह छपरा सदर अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर थे.

तभी सड़क दुर्घटना में घायल भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ला निवासी लक्ष्मण चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार को परिवार वालों और कुछ अन्य लोगों के साथ सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उनके द्वारा इलाज किया ही जा रहा था. उस मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जिसके बाद मरीज के साथ पहुंचा एक युवक अचानक अक्रामक हो गया और उनके ऊपर हमला बोल दिया. सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों के बीच-बचाव के बाद चिकित्सक को बचाया जा सका और मामला शांत हुआ.

इस मामले में ऑन ड्यूटी चिकित्सक के द्वारा भगवान बाजार थाना को दिए गए आवेदन में मरीज उसके पिता एवं कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. हालांकि रात्रि तक चिकित्सक पर हमला करने वाले तथाकथित पत्रकार की पहचान अस्पताल कर्मियों के द्वारा कर ली गई है.

 

Loading

43
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़