https://fb.watch/i-SBCgAMJ5/?mibextid=KqmhJm
CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत नई बाजार मोहल्ले में बदमाशों के तांडव एवं आधा दर्जन घरों पर पथराव के बाद मोहल्ले में दहशत व्याप्त है. घटना बीती रात्रि के बताई गई है. हलचल न्यूज बदमाशों का उपद्रव पूरी रात जारी रहा. वही पुलिस के पहुंचने पर वे लोग भाग खड़े हुए. लेकिन, पुलिस के जाने के बाद पुन: उनका उपद्रव जारी रहा. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.
इस मामले में मोहल्ले वासियों का कहना था कि रात्रि में करीब 2 दर्जन बदमाश मोहल्ले में पहुंचे और राजेश कुमार सहित कई घरों पर पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान वे लोग हाथ में पारंपरिक हथियार लेकर दहशत फैलाए हुए थे. जिसकी सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. हलचल न्यूज वहीं पुलिस को आते देख सभी दियारा की तरफ फरार हो गये. लेकिन पुलिस के जाते हैं सभी बदमाश पुन: मोहल्ले में पहुंचे और चार-पांच घरों के दरवाजे पर पथराव कर दरवाजा भी तोड़ दिया.
वही घर के बाहर खड़े तीन बाइक को भी ईट-पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान मोहल्ले वासियों ने बताया कि मोहल्ले के ही कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के युवक हैं जो दिनभर नशा करने के बाद रात होते ही शहर में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. हलचल न्यूज उनके द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से बदमाशों को एकत्रित कर उनके द्वारा पथराव किया गया और दहशत फैलाने के लिए लाठी, तलवार और भाला भांजा गया.
वही पुलिस के पहुंचने के दौरान भागने के क्रम में उनका एक भाला और डंडा भी घटनास्थल पर छूटा हुआ है. हलचल न्यूज बताया जाता है कि शहर का तटीय इलाका होने और रिविलगंज के दिलिया रहीमपुर से सटे होने के कारण अपराधी इधर पहुंचते हैं और कभी दियारा में तो कभी नई बाजार के दक्षिणी छोर स्थित कुछ बदमाशों का घर उनका ठिकाना बनता है.
वैसे इस घटना के बाद जहां समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वही मोहल्ले के लोग दहशत में थे. उनका कहना था कि रात भर घरों में दुबक कर वे लोग बचे रहे. अगर बाहर निकलते तो कोई अनहोनी हो सकती थी. हलचल न्यूज क्योंकि उनमें कुछ ऐसे बदमाश भी शामिल थे जो कि मोहल्ले में हथियार लहराते रहते हैं और उनके डर से कोई बोलता नहीं है. फिलहाल पुलिस छानबीन कर बदमाशों के धरपकड़ के लिए प्रयास में लगी है.