नालंदा में प्रेमी जोड़े के फरार होने के बाद गांव में बवाल ; पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी हुए घायल

नालंदा में प्रेमी जोड़े के फरार होने के बाद गांव में बवाल ; पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी हुए घायल

PATNA DESK – नालंदा जिले के पावापुरी ओपी थाना इलाके के सकचीसराय गांव में प्रेम प्रसंग में प्रेमी जोड़े के फरार होने के बाद दो पक्षों में बवाल के बाद पुलिस पर भी पथराव किया गया. इस घटना में पुलिस का एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं कुछ पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए. जख्मी पुलिसकर्मीओं को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भारी संख्या में पुलिस तैनात

बताया जाता है कि सकचीसराय गांव निवासी अंशु कुमारी और जीतन कुमार के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम प्रसंग की जानकारी परिजनों को नहीं थी. प्रेमी जोड़े दो दिन पहले घर से फरार हो गए. शुक्रवार को लड़की के परिजनों को भनक लगी कि गांव के ही युवक के साथ वह भागी है फिर गांव में बवाल शुरू हो गया और रात होते-होते दोनों पक्षों के तरफ से जमकर फायरिंग और पथराव की घटना हुई. पुलिस पर हमले की सूचना मिलने के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंची.

मिली जानकारी के अनुसार लड़की के घर वाले प्रेम प्रसंग की बात सुनकर उग्र हो गए और आसपास के लोगों के साथ मिलकर गांव में ही लड़के के घर में जाकर तोड़फोड़ शुरू कर दिया. पुलिस गांव में आक्रोशितों को समझाने की कोशिश करने लगी. इसके बाद आक्रोशितों परिजनों ने ग्रामीण के साथ मिलकर पुलिस टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी.

इस मामले को लेकर पावापुरी ओपी प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया है कि प्रेमी युगल को बरामद कर लिया गया है. वहीं, पत्थरबाजी करने वाले उपद्रवियों को पुलिस चिह्नित कर कार्रवाई में जुट गई है. आधा दर्जन उपद्रवी को हिरासत में लिया गया है. दोनों के परिजनों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. गांव में अभी भी पुलिस बल की तैनाती है.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़